सनातन और हिंदू शब्द का प्रयोग किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने के लिए करें जो सनातन हिंदू धर्म की शिक्षाओं और प्रथाओं का पालन करता है, या जिसका सनातन हिंदू धर्म से सांस्कृतिक संबंध है। हम मर्यादा पुरूषोत्तम भी, हम लीलाधर गोपाल भी हैं, वामन अवतारी सूक्ष्म भी हम, नरसिंह जैसे विकराल भी हैं। हम आर्यभट्ट चाणक्य चरक, नानक गौतम हम महावीर हम तुलसी सूर कबीर भी है, हम हैं दधीचि से दानवीर, हम पुत्र श्रवण आज्ञाकारी, हम भरत लक्ष्मण बंधु हैं स्वधर्म हमारा स्वाभिमान, है गर्व हमें हम हिन्दू है।